तनवीर
हरिद्वार, 1 दिसम्बर। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड 5 न्यू शिवालिक नगर में श्याम चिन्ह, अटल वाटिका से लेकर रानीपुर रपटे तक मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, अटल वाटिका के पास सड़क चौड़ीकरण तथा ब्लॉक सी व एफ की आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ स्थानीय लोगों के साथ नारियल फोड़कर किया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान भी मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका जनता की अपेक्षाओं को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य कर रही है। शिवालिक नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत ढांचे को मजबूत करने, सड़कों को बेहतर बनाने और जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों के दौरान सहयोग की अपील की, ताकि निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के तेज गति से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जा सकें।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिवालिक नगर में जिस समर्पण और दृष्टि के साथ विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं, वह सराहनीय हैं। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर सभासद शीतल पुंडीर, डा.राजकुमार यादव, रमेश पाठक व पंकज चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, हरेंद्र सिंह, गौरव पुंडीर, चंद्रभान सिंह, पंकज चौहान, अजय मलिक, रवि वर्मा, अंशुल शर्मा, लजे राम शर्मा, राजेश बालियान, रविंद्र उनियाल, विकास राजपूत, सुरेश पुंडीर, राकेश भटनागर, तपनदर राजदूत, तारा नेगी, विजेंदर गुर्ज़र, संजय चौधरी, राजेश बालियान, लजा राम, पीताम्बर त्यागी, सूरजभान शर्मा, संजय चौधरी, अनुज, बृजेश शर्मा, विजेंद्र ग़ुज्जर, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


