तनवीर
हरिद्वार, 2 दिसम्बर। भारत विकास परिषद् भेल शाखा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के सभागार में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर के बालक बालिकाओं ने वंदे मातरम गीत एवं सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संगठन सचिव निखिल वर्मा रहे।
शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ललित पांडे, विशिष्ट अतिथि निखिल वर्मा, शाखा के संरक्षक विजय सेठी, मार्गदर्शक आदर्शपाल सिंह तोमर, जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव गजेंद्र रतूड़ी, कोषाध्यक्ष सुरेश जैनर, संजय संत, जसपाल खिलन, भागीरथ पाहवा ने म्युनिसिपल इंटर कालेज ज्वालापुर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार कटारिया, वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार सिखोला, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य अजय सिंह, संगीत शिक्षक राकेश कुमार भट्ट, हिंदी शिक्षक नीरज काला, सेवा सदन इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मी देवी, शिक्षिका सोनिया एवं साधना बहुखंडी को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा तीनों विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।’
सम्मान कार्यक्रम के पश्चात भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। जिसका संचालन परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री निखिल वर्मा ने किया। तीनों स्कूलों की एक-एक विजेता टीम को प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया और बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम कां संचालन विश्वास सक्सेना ने किया।


