तनवीर
हरिद्वार, 8 दिसम्बर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन बीएचईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र लिखकर सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि पुनः पुनः शुरू करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2007 से पहले सेवानिवृत हुए जिन कर्मचारियों को पे स्केल वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया था। ऐसे कर्मचारियों के लिए भेल के बोर्ड आफॅ डायरेक्टर ने इमरजेंसी नीडस मिटीगेशन स्कीम के अंतर्गत 10,000 रूपए वार्षिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की थी।
योजना लागू होने के कुछ वर्ष बाद संस्थान की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इस वार्षिक आर्थिक सहायता योजना को बंद कर दिया गया था। लेकिन 2007 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ लगातार मिल रहा है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि वर्तमान में देश-विदेश से भेल को काफी आर्डर मिले हैं। जिससे संस्थान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने पर संस्थान ने अपने अर्जित लाभांश से 35 करोड रूपए़ का अनुदान केंद्र सरकार को दिया है।
ऐसे में जब संस्थान आर्थिक स्थित सुदृढ़ है तो 2007 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को 10 हजार रूपए वार्षिक सहायता पुनः दी जाए। पत्र प्रेषित करने वालों में ताराचंद धीमान, विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, श्याम सिंह, शिवचरण, शिवकुमार शर्मा, सुभाषचंद ग्रोवर, रामसागर सिंह आदि शामिल रहे।


