तनवीर
हरिद्वार, 8 दिसम्बर। एसएमजेएन कालेज ने सशस्त्र सेनाओं के कल्याण और पुनर्वास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए 51,000 रुपये की सहयोग राशि एकत्रित की। एकत्रित राशि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग को प्रदान की जाएगी। इस दौरान कालेज के प्राध्यापकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने साथ मिलकर शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सैनिकों को नमन किया और उनके सर्वाेच्च बलिदान को याद किया।
कालेज के प्रोफ़ेसर डा.सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धनराशि महाविद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से सशस्त्र झंडा दिवस के उपलक्ष्य में वीर सैनिकों के सम्मान सहयोग राशि अर्पित की जायेगी।
डा.बत्रा ने कहा कि राष्ट्र के लिए हमारी सेनाओं का योगदान अमूल्य है और उनके परिवारों का समर्थन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रयास में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं और रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग रहा। छात्राओं ने विशेष रूप से सशस्त्र सेनाओं के लिए सहयोग राशि एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो यह दर्शाता है कि युवा पीढ़ी भी राष्ट्र सेवा के प्रति कितनी संवेदनशील है।
इस दौरान डा.संजय माहेश्वरी, डा.एमएम गुप्ता, डा.जेसी आर्य, प्रो.विनय थपलियाल, डा. नलिनी जैन, डा.सुषमा नयाल, डा.शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डा.लता शर्मा डा.मिनाक्षी शर्मा, डा.सरोज शर्मा, डा.मोना शर्मा, हरीशचंद्र जोशी, गौरव बंसल, एमसी पांडेय, डा.विजय शर्मा, डा.एमके सोही, रिंकल गोयल, ऋचा मिनोचा, कविता छावड़ा, यादवेंद्र सिंह, डा.पल्लवी राणा, डा.पद्मावती तनेजा, आरती, रिया, शालिनी, चारू, आंचल आदि छात्र छात्राएं और सदस्य उपस्थित रहे।


