व्यापारियों ने की मेला एवं जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं स्टाफ बढ़ाने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 दिसम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रतिनिधमंडल के साथ जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन देकर मेला एवं जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि मेला एवं जिला अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को बेहतर उपचांर नहीं मिल पा रहा है।

पिछले कुछ महीनों से कुछ मुख्य चिकित्सक या तो छुट्टी पर है या मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर उन्हें समुचित उपचार देने में असमर्थ हो रहे हैंं। जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीज महंगे इलाज से वंचित होकर परेशान हो रहे हैं। इसलिए अस्पताल मंे अतिरिक्त चिकित्सकों सहित स्टाफ बढ़ाया जाना चाहिए। जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े और एक ही छत के नीचे समुचित इलाज मिल सके। सेठी ने कहा कि अस्पताल में मरीतजों के साथ लापरवाही बरतने वालों को पदमुक्त किया जााना चाहिए। पूर्व पार्षद एवं व्यापार मंडल के वरिष्छ उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं समाजसेवी डा.निषेथे ऐरन ने बताया कि हर आकस्मिक परिस्थिति में शहर के बीचों बीच स्थित मेला एवं जिला अस्पताल मंे असुविधाओं के कारण मरीजांे को न चाहते हुए भी अन्य दूर स्थानों पर जाना पड़ता है।

अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती तादात और लंबी लाइनों में लगने के बाद भी चिकित्सक की कमी निराश और हताश करती है। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से सचिव युवराज बिष्ट, देवराज अरोड़ा, राजेंद्र त्रिखा, सुशांत शर्मा, एबी भारतीय, लालजी यादव, सोनू चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *