तनवीर
हरिद्वार, 21 दिसम्बर। कोतवाली लकसर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देशों के अनुपालन के लिए गठित लकसर पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थान से ब्रजपाल पुत्र सुखपाल निवासी तुगलपुर खानपुर व नरेश पुत्र हरपाल निवासी मुण्डाखेडा कला लक्सर को कच्ची शराब समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल महेन्द्र सिंह चौहान, अनिल वर्मा, अरविन्द चन्देल व गंगा सिंह शामिल रहे।


