तनवीर
हरिद्वार, 22 दिसम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने राह चलते व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर छीना गया फोन बरामद कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सिडकुल स्थित शिव शक्ति कंपनी में काम करने वाले विशाल गुप्ता पुत्र कमल किशोर गुप्ता निवासी सिसावा थाना रोजा जिला शाहजहांपुर वर्तमान निवासी डेंसो चौक सिडकुल ने पुलिस को तहरीर देकर कि वह बताया कि फोन पर बात करते हुए घर जा रहा था।
इसी दौरान पिं्रस पाइप कंपनी के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद बाइक सवारों की तलाश शुरू की। रविवार की रात पुलिस गश्त के दौरान दवा चौक के पास बरगद के पेड़ निकट अंधेरे में बाइक पर बैठे दो युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगे। लेकिन जल्दबाजी में मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर पैदल लेबर चौक की ओर फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से विशाल गुप्ता से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम रिंकू निवासी ग्राम खुवागजीपुर मंडावर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी काला गेट रोशनाबाद सिडकुल बताया। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, कांस्टेबल अनिल कंडारी व प्रदीप शामिल रहे।


