तनवीर
हमेशा से कुंभ परंपरा का अभिन्न अंग रहा है ज्वालापुर-विपिन गुप्ता
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर को पुनः कुंभ क्षेत्र मंे शामिल करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर सांस्कृतिक, धार्मिक तथा सामाजिक दृष्टि से हमेशा कुंभ परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। लेकिन खेद का विषय है कि शासन द्वारा सदियों से चली आ रही इस परंपरा में परिवर्तन करते हुए हरकी पैड़ी से मात्र 6 किलोमीटर दूर ज्वालापुर के विस्तृत क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है।
जबकि हरकी पैड़ी से 50 से 60 किलोमीटर दूर स्थित देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है। यह निर्णय न केवल परंपराओं के विरुद्ध है, बल्कि ज्वालापुर की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भूमिका की अनदेखी भी प्रतीत होता है। सरकार के इस निर्णय से ज्वालापुर के नागरिक आहत हैं। स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ज्वालापुर के संपूर्ण क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से पुनः कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाए
महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि युगों-युगों से सभी अखाड़ों की पारंपरिक पेशवाई ज्वालापुर से ही प्रारम्भ होती आई हैं। इसके प्रामाणिक प्रमाण भी सरकारी अभिलेखों में उपलब्ध हैं। ऐेसे ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर करना न्यायोचित नहीं है।
पत्र प्रेषित करने वालों में ओम पाहवा, संजय विरमानी, पवन विरमानी, गौरव गोयल, आशीष मित्तल, रोहित कपूर, प्रेम अरोड़ा, नारायण आहूजा, शेखर सतीजा, मनीष धमीजा, निर्दाेष अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, अमित पाहवा, सागर गुप्ता, हेमंत रावल, रोहित कपूर, तुषार गाबा आदि शामिल रहे।


