ब्यूरो
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीठ बाजार चौराहे पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं पर अत्याचार रोकने में विफल बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंता का विषय हैं। बांग्लादेश सरकार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
जिससे बांग्लादेश के हिंदू अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। मनव्वर कुरैशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुओं की सुरक्षा में नाकाम बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। इस मुद्दे पर पूरा देश सरकार के साथ है। प्रदर्शन करने वालों मे अमजद अली साबरी, हसीन शेख, सूरज, वसीम साबरी, कृष्णा, नासिर, सफदर, मास्टर नसीम आदि शामिल रहे।


