अकीदतमंदो के लिए खोली जाए दरगाह साबिर पाक-मनव्वर कुरैशी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 15 जुलाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनव्वर कुरैशी ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि दरगाह साबिर पाक व अन्य दरगाहों को कोविड नियमों के तहत खोला जाए। कोरोना की दूसरी लहर के चलते विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक कलियर श्रद्धालु व अकीदतमंदों के लिए दरगाह में प्रवेश बंद है। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही हैं। लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए दरगाह साबिर पाक अकीदतमंदों के दर्शनों के लिए खोली जाए। उपनगरी ज्वालापुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरगाह साबिर पाक मे जाते हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री तथा जिला अधिकारी को लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कोविड नियमो के तहत दरगाह साबिर पाक खोलने की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जाएं। जिससे बाहर से आने वाली अकीदतमंद भी चारदपोशी कर सकें। लोगों को मायूस ना लौटना पड़े। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर दरगाह साबिरी पाक को खोलने की मांग करेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *