तनवीर
हरिद्वार, 16 दिसम्बर। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे वरिष्ठ कांग्रस नेता भूपसिंह ने कहा कि देहरादून में हो रही राहुल गांधी की उत्तराखण्ड विजय सम्मान रैली प्रदेश की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी। मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी, छोटे व्यापारियों एवं मजदूरों, गरीबों, मध्यम वर्ग की समस्याओं को लगातर उठा रहे हैं। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
66 बसों के काफिले में हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर रैली के लिए रवाना हुए भूप सिंह ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश सम्मान बढ़ाने का काम किया है। 1971 के युद्ध में 16 दिसम्बर को भारतीय सेना ने अदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को परास्त किया। युद्ध में साहस व वीरता का प्रदर्शन करने वाले सैनिकों के सम्मान में आयोजित की जा रही रैली सफल होगी और एक नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की 2014 में महंगाई खत्म करने, युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने और अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में मोदी सरकार किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही है।
आसमान छू रही महंगाई के चलते गरीब, मध्यम वर्ग के लिए जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार की नाकामी के चलते भाजपा को तीन बार मुख्यमंत्री बदलने पड़े। मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी सरकार की कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक की नाकामी के चलते ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी विधायक लोगों को उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अब परिवर्तन चाहती है। यदि पार्टी ने अवसर दिया तो ज्वालापुर विधानसभा सीट जीतकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता तीर्थ पाल रवि ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए भूपसिंह ने जीतोड़ मेहनत की। विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व को भूपसिंह को उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।


