राहत अंसारी
हरिद्वार, 21 मार्च। हिन्दूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य नगर आयुक्त व एचआरडीए सचिव को पत्र लिखकर ज्वालापुर स्थित श्रीराम चौक पर लगे शिलापट पर प्रस्तावक के रूप में किसी अन्य का नाम अंकित किए जाने पर जांच कर नाम हटाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि श्रीराम चौक के लिए वे आठ वर्ष तक संघर्ष करते रहे। 2017 में नगर निगम बोर्ड बैठक में उनके प्रयासों से श्रीराम चौक निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था।
लेकिन चौक का निर्माण होन पर वहां लगाए शिलापट पर प्रस्तावक के रूप में किसी अन्य व्यक्ति का नाम अंकित कर दिया गया। जबकि उनके प्रयासों से नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है। जिस की कॉपी उन्होंने नगर निगम से निकलवाई है। एक ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्ताव के रूप में अंकित करना, जिसका चौक निर्माण से कोई लेना देना नही है। दुर्भाग्यपूर्ण है। पाहवा ने कहा कि प्रशासन को जांच कर शिलापट पर अंकित किया गया नाम हटाना चाहिए और प्रस्तावक के रूप में उनका नाम अंकित किया जाए। पाहवा ने कहा कि इसके लिए यदि उन्हें कोर्ट जाना पड़ा तो भी वे पीछे नहीं हटेगे।