मानूबांस के ग्रामीणों ने विधायक से की समस्याएं दूर करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 6 अप्रैल। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का ग्राम मानूबांस में ग्रामीणों ने स्वागत किया और समस्याएं दूर करने की मांग की। ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव में कई प्रकार की समस्याएं हैं। लेकिन आज तक किसी विधायक ने गांव में आकर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश नहीं की। गांव में पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

कच्चे रास्तों पर पानी भरने आने जाने में भरी कठिनायों से गुजरना पड़ता है। घरों के ऊपर जा रही हाईटेंशन विद्युत लाईन की वजह से खतरा बना रहता है। जर्जर हो चुकी लाईन क्षतिग्रस्त होने से पशुओं के जलने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। विद्युत लाईन बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ राज्य स्तरीय युवा पहलवान भी हैं। लेकिन सुविधाएं व मैदान नहीं होने के कारण पहलवानों को कसरत आदि करने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है। उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। गांव में जो भी विकास कार्य कराए जाने हैं। उनका प्रस्ताव बनाकर उन्हें दें। इस अवसर पर पप्पन प्रधान, जातिराम, धर्मपाल, तेलूराम, मोलू, बलबीर, मुकेश, मौसम, पप्पू, आबिद हसन, हरदीप सिंह, विक्रांत, रविंद्र, रामसिंह आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *