राहत अंसारी
ज्वालापुर कोतवाली में थाना अध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में जुमे की नमाज एवं क्षेत्र के समस्त मंदिर संचालक पुजारी मस्जिदों के मौलवी गुरुद्वारा चर्च के संचालकों की मौजूदगी में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। न्यायालय के आदेशों का पालन एवं नियमों की जानकारी भी प्रदान की गई।
न्यायालय के निर्धारित मानकों का अनुपालन जिलाधिकारी द्वारा दी गई अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ध्वनि यंत्रों एवं लाउडस्पीकर लगाने संबंधित नियमों पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने झूठी अफवाहों पर ध्यान ना देना न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के नियमों से भी अवगत कराया गया।
विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौलाना आरिफ ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन सभी धर्म समुदाय के लोग करेंगे। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर नहीं की जानी चाहिए। सभी धर्मों की मान मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर के शांति पसंद लोग हमेशा ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करते है। एकता भाईचारे सौहार्द का संदेश समाज को देना है। गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दें न्यायालय के आदेशों का पालन करें।


