हरेला पर पुलिस अधिकारियों ने किया पौधारोपण

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 16 जुलाई। हरेला पर्व पर पुलिस वाईव्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, 40वीं वाहिनी पीएसी एवं जीआरपी मुख्यालय में संयुक्त पौधारोपण गया है। इस दौरान सैकड़ों फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सेनानायक ददन पाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, उपवा अध्यक्षा श्रीमती आभा ददनपाल, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की उपप्रधानाचार्या अरुणा भारती, उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, उप सेनानायक द्वितीय विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक हीरा लाल बिजलवान, निरीक्षक संजय चैहान, निरीक्षक भावना कैंथोला, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, एच.डी.आई. संदीप नेगी, आर.आई. जी.आर.पी. मुख्यालय सुरेश सकलानी, आर.आई. विनोद गौड़, सूबेदार मेजर विक्रम भंडारी 40वीं वाहिनी पीएसी शामिल रहे।

40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक ददनपाल ने कहा कि प्रकृति प्रेम का संदेश देने वाले उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला पर सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना चाहिए। साथ ही रोपे गए पौधे का वृक्ष बनने तक संरक्षण करने का संकल्प भी लेना चाहिए।
पौधारोपण कार्यक्रम में हेड कॉन्स्टेबल पदोन्नति कोर्स कर रहे समस्त प्रशिक्षणार्थियों, फैमिली लाइन की महिलाओं एवं सीनियर सेकेंडरी पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान आम, अमरूद, जामून, नीम, निंबू आदि के लगभग 250 पौधे लगाए गए। पौधारोपण करने के साथ सभी ने उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *