अमरीश
हरिद्वार, 28 जुलाई। शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित सर्व विकास पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजीव देशवाल को राष्ट्रीय संयोजक व सुनील नैनवाल को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली। नवनियुक्त पदाधिकारियों व पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए सुभाष भट्ट ने कहा कि सर्व विकास पार्टी देश और प्रदेश के सभी वर्गो की पार्टी है।
पार्टी का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है। राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल ने कहा कि पिछले वर्षों से प्रदेश की जनता का ध्यान मूलभूत मुद्दो से भटकाया जा रहा है। महँगाई, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जनता से सीधे मुद्दों पर पिछली सरकारों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया।
सर्व विकास पार्टी सभी को साथ लेकर एक नया और सुंदर उत्तराखंड बनाने का कार्य करेगी। बैठक में गौरव गुर्जर, ललित तनेजा, रविन्द्र चैधरी, सुरेश कुमार, सचिन चैहान, वैशाली, दीपक कुमार आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


