विधायक रवि बहादुर ने की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 8 सितम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बोडाहेड़ी जिला पंचायत सदस्य सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जगदीश प्रसाद द्वारा सराय स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित सभा के दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जिस प्रकार सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।

उसी प्रकार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जगदीश प्रसाद को जिताना है। रवि बहादुर ने कहा कि वे क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताकर जिला पंचायत में भेजे। विधायक के साथ जिला पंचायत भी कांग्रेस का होगा तो विकास की गति तेज होगी। पार्टी किसी एक को ही प्रत्याशी बनाती है। इसलिए किसी को भी नाराज होने की आवश्यकता नहीं है। सभी एकजुट होकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताएं।

प्रत्याशी जगदीश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो सम्मान दिया गया वे उस पर खरा उतरेंगे। जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। जीतने के बाद क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे। इस अवसर पर डा.खलील प्रधान, बलविंदर सिंह, संजीव, मुराद अली, हरप्रीत सिंह, इकराम, तैमूर, ललित, जितेंद्र सिंह, सोनू, मो.यामीन, मुकेश, राशिद, अरविंद, पलविंदर, अब्दुल, अफसान, प्रदीप, तनवीर कुरेशी, कार्तिक बिरला, साजिद, जोनी राजौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *