अमरीश
हरिद्वार 17 जून। लद्दाख पूर्वी गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी चैक पर देश पर अमर शहीद सैनिको को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं चैराहे पर चाइना की वस्तुओ को भारत में प्रतिबंधित किये जाने की मांग को लेकर चाइना के मोबाइल फोन, खिलोने अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ की होली जलाकर चाइना के खिलाफ आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी कर आक्रमक प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा पूरे भारत वर्ष में चाइना की वस्तुओ का बहिष्कार काफी समय से सामाजिक संगठन करते आ रहे हैं। लेकिन सरकारी लापरवाही के चलते चाइना के मोबाइल फोन, खेल खिलोने, एलसीडी इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ का व्यापार पूरे भारत वर्ष में किया जा रहा है। जिससे भारत वर्ष का पैसा चाइना की वस्तुएं बिक्री की वजह से चाइना में जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा सर्व प्रथम रूप से युद्धस्तर पर चाइना की वस्तुओ की खरीद फरोख्त के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए। ताकि चाइना की वस्तुओ का पूर्ण रूप से बहिष्कार हो सके। उन्होंने यह भी कहा चाइना कि सेना द्वारा भारतीय सैनिकों की शहादत का जोरदार तरीके से करारा जवाब भारत सरकार को देना चाहिए।
व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉकडाउन अवधि के दौरान हर क्षेत्र में जो नुकसान हुआ है देशवासी अभी तक उससे उभर नही पाए है और वहीं चाइना की कायराना हरकत की वजह से हमारे सैनिको को जान गवानी पड़ी और आज भारत वर्ष में चाइना की इस हरकत को लेकर आम नागरिकों में भारी आक्रोश व रोष है। भारतीयों की जन भावनाओं के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संयुक्त रूप से चाइना द्वारा की गई सैनिक कार्रवाई के विरोध में कड़ा फैसला किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर सब्जी मंडी चैक पर चाइना की वस्तुओं की होली जलाकर आक्रोश प्रकट करते कुंवर सिंह मण्डवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अरोड़ा, आशु शर्मा, संजय शर्मा, उदय जैसवाल, श्रवण बप्पी, हरिमोहन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।