उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया उत्तराखंड संस्कृत विवि के अतिथि गृह का शिलान्यास

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 13 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री डा.धनसिंह रावत ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाले उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के अतिथि गृह का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डा.धनसिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय राज्य का सबसे अच्छा संस्कृत विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कैम्पस का एक मास्टर प्लान तैयार कर उसी अनुसार आगे कार्य किया जाय।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से 100 छात्राओं की क्षमता वाले पांच मंजिला बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा यहां टीचिंग स्टाफ तथा नॉन टीचिंग स्टाफ के लिये भी आवासों का निर्माण कराया जा सकता है। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय को देश व विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने के लिये देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया जाये। उन्होंने कहा कि संस्कृत के पूरे सिस्टम को ठीक करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विवि में 20 करोड़ की लागत से हाॅस्टल बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि हाॅस्टल को महीने के भीतर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जो भी कार्य किए जाने हैं। उनमें तेजी लायी जाए। अवस्थापना सुविधायें-फर्नीचर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि शिक्षा मंत्री का संस्कृत के प्रति विशेष लगाव है। संस्कृत का भविष्य उज्ज्वल है तथा संस्कृत की अन्य शाखाओं के साथ-साथ कर्मकाण्ड विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा इस ओर छात्रों का काफी रूझान है।

संस्कृत शिक्षा सचिव चन्द्रेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत विवि को राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की तरह बनाया जाए। उन्होंने कहा कि देववाणी संस्कृत उत्तराखण्ड राज्य को वरदान के रूप में प्राप्त हुई है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र शास्त्री सहित अन्य विश्वविद्यालयों के फैकल्टी मेम्बर, टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टॉफ के लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *