विधायक रवि बहादुर ने शुरू कराया क्षतिग्रस्त रपटे का निर्माण

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 6 जनवरी। ज्वालापुर, रानीपुर, कलियर, भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पथरी रपटे के निर्माण कार्य का विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय निवासियों के साथ नारियल फोड़कर और मशीन चलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बरसात में रपटा बहने से आसपास के ग्रामवासियों सहित बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हरिद्वार, सिडकुल आने वाले बड़े वाहन और यात्री उक्त मार्ग का प्रयोग करते हैं। सिंचाई विभाग से वार्ता कर रपटे का कार्य शुरू करवाया।

पूरा रपटा तोड़कर, सफाई कर दोबारा मजबूत बनेगा। अधिकारियों को मानक के अनुरूप बेहतर कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। पिछली बार रपटा क्षतिग्रस्त होने का कारण इसके आगे लगे पिलर थे। जिसके कारण पानी का बहाव रुक गया और उससे रपटा बह गया। इस बार पिलर हटा दिए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य नदीम अली ने बताया कि रपटा क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही थी।

स्थानीय विधायक से रपटे के निर्माण के लिए आग्रह किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर आबिद अली, राव सुहैल, फरमूद अंसारी, जुनैद राणा, अर्जुन कर्णवाल, योगेश, दीपक, महरूफ सलमानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *