तनवीर
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने श्यामपुर क्षेत्र से दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियो को पकडा है। आरोपी जनपद चमोली से गांजा लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक कार व एक महिन्द्रा गाड़ी से गांजा बरामद किया। दोनों गाडि़यो की तलाशी लेने पर पुलिस को 121 किलो से अधिक गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये बतायी गई है। पुलिस पूछताछ मे आरोपियो ने अपने नाम दिनेश व देवेंद्र निवासी बांस बगड़ घाट, चमोली उत्तराखण्ड बताया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बड़ी मात्रा में पहाड़ से गांजा कार मे लाया जा रहा था। जिसकी सप्लाई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में की जाती, लेकिन सूचना पर क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। सप्लाई से पहले ही 121 किलो गांजा पकड़ लिया। चमोली के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।उन्होंने बताया कि गांजे की सप्लाई डोईवाला निवासी राजेंद्र को देनेी थी।साथ ही एजेंट की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं गांजे की कीमत 18 लाख से अधिक है।


