तनवीर
हरिद्वार के बहादराबाद के इंडस्ट्री एरिया में फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है। रबड़ कटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आग लगने पर अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास किया। आग से भयंकर धुंआ उठा। घटना के समय फैक्ट्री में कई कर्मचारी भी काम कर रहे थे ।जिन्हें तत्काल रेस्क्यू किया गया।
आग लगने से क्षेत्र के लोग सड़कों पर एकत्र हो गए फैक्ट्री में लगी आग का धुआं चारों ओर फैल गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल के साथ गैस प्लांट चौकी पुलिस मौके पर तैनात है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में एपी रबड़ इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री मे पुराने टायर की कटिंग का काम किया जाता है।अचानक आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। लाखों का माल जलकर राख हो गया।
दमकल कर्मी ध्यान सिंह तोमर ने बताया कि फोन पर आग लगने की सूचना मिली थी।जिसके बाद मायापुर फायर स्टेशन एवं सिडकुल फायर स्टेशन से अग्निशमन वाहनों को भेजा गया ।कर्मी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।