ब्यूरो
हरिद्वार, । थाना कनखल पुलिस ने कूटरचना कर जमीन बेचने के मामले में दो लोगों को खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनू गोयल पत्नि रामप्रकाश गोयल निवासी मौहल्ला होली चैक कनखल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर व उपदेश चैधरी पुत्र राजसिंह निवासी मिश्रा गार्डन कनखल पर दस्तावेजों में कूटरचना कर जमीन बेचने व उनके व उनके पति के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी इसके पूर्व भी बलपूवर्क जमीन कब्जाने व एससी एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं।