छुट्टी पर रहते हुए तैयार की थी एक ही आदमी की 03 मेडिकल रिपोर्ट, गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा था फरार
फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाना अत्यंत गंभीर विषय है, ठोस कार्रवाई करेंगे :: एसएसपी अजय सिंह
सरकारी चिकित्सक के द्वारा एक ही व्यक्ति के 3 फर्जी मेडिकल बनाए जाने के मामले में सिविल अस्पताल के CMS की शिकायत पर अस्पताल में तैनात चिकित्सक वीरेंद्र कुमार नौटियाल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। पुलिस ने जांच के बाद डॉक्टर को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की CMS की शिकायत पर डॉ वीरेंद्र कुमार नौटियाल के खिलाफ फर्जी मेडिकल बनाने के आरोप में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी चिकित्सक वीरेंद्र नौटियाल ने सिविल अस्पताल रुड़की में तैनाती के दौरान 2019-20 में पैसे लेकर फर्जी सिटी स्कैन एक ही व्यक्ति के 3 मेडिकल बनाएं। जो कि अवकाश में रहते हुए बनाए गए थे।
चिकित्सक का गड़बड़झाला सामने आने पर चिकित्सक फरार चल रहा था। वीरेंद्र कुमार को पुलिस ने तफ्तीश के बाद गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने कहां की पूरा मामला गंभीर है इस पर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।