गिरवरनाथ जनकल्याण ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को पिलाया ठंडा शर्बत

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

गिरवरनाथ जनकल्याण ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को पिलाया ठंडा शर्ब
सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए-कमल खड़का
हरिद्वार, 17 जून। तपती गर्मी से गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के लिए गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की और सुभाषघाट पर छबील लगाकर मीठा शर्बत वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन कमल खड़का ने कहा कि संस्था सामाजिक गतिविधियों में लगातार अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में मदद, गरीब बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, निराश्रितों को भोजन व वस्त्र वितरण निरंतर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सभी के सहयोग से ही आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। उपाध्यक्ष सन्नी वर्मा व सचिन शर्मा ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का मौसम है। भारी गर्मी के बीच गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं को ठंडा शर्बत वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *