तनवीर
हरिद्वार, 5 अगस्त। गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। धर्मनगरी की आस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को घाटों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने घाटों पर हुड़दंग मचा रहे 15 लोगों को हिरासत में लेकर धर्मनगरी की मर्यादा बनाए रखने की चेतावनी देते हुए चालान की कार्रवाई की। पुलिस टीम में एसआई आनन्द मेहरा, एएसआई राधाकृष्ण रतूड़ी, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री व भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।


