मतदाता सूची में नाम कराये दर्ज

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार: यदि अब तक आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान के तहत 5 नवम्बर (रविवार). 25 नवम्बर शनिवार, 26 नवम्बर, (रविवार) को बी.एल.ओ. तैनात रहेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर, से 9 दिसम्बर, तक मतदाता वोटर लिस्ट में अपने एवं परिवार के सदस्यों के नामों की जांच भी कर सकते हैं। साथ ही नए मतदाता बनने स्थानान्तरण एवं नाम हटाने, पता या किसी अन्य विवरण (नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो, नये मतदाता फोटो पहचान पत्र ) में बदलाव के लिए बी.एल.ओ. तहसील कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर जमा कर सकते है।
4 नवम्बर, शनिवार को विशेष अभियान दिवस पर प्रारूप- 6 के 388 प्रारूप-7 के 81 एवं प्रारूप-8 के 213 तथा 18 एवं 19 आयु वर्ग के 230 नये मतदाताओं से प्रारूप प्राप्त किये है।
यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *