अमरीश
हरिद्वार, 21 नवम्बर। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा 17 दिसम्बर को व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। ज्वालापुर में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्यापारी महाकुंभ की तिथी की घोषणा करते हुए कहा कि व्यापारी महाकुंभ में देश प्रमुख संत, कई राजनीतिक हस्तियां और पूरे प्रदेश के व्यापारी शामिल होंगे।
सरकार और व्यापारी एक मंच पर बैठकर प्रदेश की उन्नति और विकास पर मंथन करेंगे। चौधरी ने कहा कि इस आयोजन से व्यापारी आयोग बनाए जाने की राष्ट्रीय व्यापार मंडल की की मांग को भी बल मिलेगा। प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रिय, शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह व महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल ने भी बैठक में विचार रखे।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने उत्तरकाशी में टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता के लिए प्रार्थना भी की। बैठक में शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर, अनिल तेश्वर, मुकेश वर्मा, सन्नी मैसोन, सौरभ चौहान, राजीव राजपूत, अनुराग त्यागी, प्रियम बब्बर, पुष्पेंद्र गुप्ता, अरविंद कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।