तनवीर
नए ट्रैफिक कानून के विरोध में चालक परिचालक संघ की देशव्यापी हड़ताल रही। हरिद्वार में भी हड़ताल का खासा असर देखने को मिला। ऑटो, टैक्सी और यहां तक की प्राइवेट और सरकारी बसों के पहिए भी जाम रहे। नए साल पर हरिद्वार पहुंचे हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिनभर यात्रियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर घंटो इंतजार करना पड़ा। कोई सवारी न मिलने के कारण सड़कों पर यात्री पैदल ही आवाजाही करते दिखाई दिए। वही ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून को गलत बताया और एक बार फिर से इस कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की।