22 जनवरी को भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामलला-विदित शर्मा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर वितरित किए पूजित अक्षत
हरिद्वार, 9 जनवरी। भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भूपतवाला क्षेत्र में घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरित किए। इस दौरान विदित शर्मा ने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का मंदिर है। 500 वर्षों से हिंदू समाज राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों अयोध्या में राम मंदिर का हिंदू समाज का स्वप्न साकार हुआ है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

विदित शर्मा ने कहा कि वर्ष 2024 राम वर्ष के रूप में लोग मना रहे हैं। पूरे देश में राम मय वातावरण बन चुका है। राम सब के आदर्श और पूज्नीय हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जगह-जगह हवन पूजन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान जप और दीपावली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तमाम हिंदू जनमानस शामिल होगा।

अक्षत वितरित करने वालों में पूर्व पार्षद सुनीता शर्मा, संजील शर्मा, चंद्रकांता भाटिया, राजू ललितपुरी, अंकुश भाटिया, नरेश आर्यन, अशोक यादव, रामावतार शर्मा, सनी गिरी, सीताराम बडोनी, सतनाम सिंह, गोकुल डबराल, गणेश थपलियाल, अभिनव तिवारी, सन्नी गिरी, राकेश कुमार, कालीचरण सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *