अमरीश
हरिद्वार, 16 अगस्त। नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गांजे सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को विष्णुघाट पुल की सीढ़ियों पर एक महिला द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापामारी कर गांजा बेच रही महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर महिला को गिरफ्तार किया गया। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक पवन डिगरी, महिला कांस्टेबल आंचल रानी, बबीता आदि शामिल रहे।