तनवीर
हरिद्वार, 16 जून। राष्ट्रीय प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया। अंतराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि संगठित होकर ही समाज को पहचान मिलती है। वैश्य समाज के हितों में मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में वैश्य समाज के लोग सेवा के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष देश भर में वैश्य समाज की गौरवशाली पंरपरांओं को आगे बढ़ाने और वैश्य समाज को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। देश दुनिया में वैश्य समाज की भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं। श्री वैश्य बंधु समाज लगातार समाज सेवा में अपना योगदान देता चला आ रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विनीत अग्रवाल और डा.अजय अग्रवाल ने कहा कि वैश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के आगमन से समाज में नई चेतना का संचार हुआ है। उनके अनुभव का लाभ वैश्य समाज के लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बढ़चढ़ कर वैश्य समाज की मजबूती में अपना योगदान दें।