तनवीर
हरिद्वार, 7 जुलाई। पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से गुस्साए राजलोक कॉलोनी एवं आसपास की कॉलोनियों ने लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष एवं कालोनी निवासी विपिन गुप्ता, धीरेंद्र कुमार, विशाल शर्मा ने बताया कि राजलोक कॉलोनी के आसपास लगभग 25 आवासीय कॉलोनी हैं। जिनमें लगभग 15000 से अधिक की आबादी निवास करती हैं। कॉलोनी में शनिवार दोपहर से पेयजल आपूर्ति किसी तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई थी। जिसकी वजह से समस्त घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई थी।
कालोनी के लोग कल से ही निरंतर जल संस्थान के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं और मौके पर ना कोई अधिकारी और ना कोई तकनीकी टीम आयी। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है वोल्टेज अधिक होने के कारण मोटर नहीं चल पा रही है जिस कारण पानी नहीं आ रहा है। इस पर अधिशासी अभियंता से वैकल्पिक व्यवस्था कराकर पानी चालू कराने की मांग की गयी। कॉलोनी में किसी प्रकार का कोई स्टैंड पोस्ट नल या हैंडपंप भी नहीं है। बार-बार कहने के बाद भी 2 घंटे तक पानी का टैंकर भी नहीं भेजा गया।
सड़कों पर महिलाएं बच्चे और पुरुष बाल्टियां लेकर इधर से उधर भटक रहे हैं। विपिन गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत कराया गया है। प्रदर्शन करने वालों में विशाल शर्मा, धीरेंद्र कुमार, नितिन शर्मा, पूर्व पार्षद निशाकांत शुक्ला, जयकिशन शर्मा, सौरभ कुमार, राजेंद्र कुमार, सुर्यांश, शिवम, कुंदन, लोकेश, पदम सिंह, दीपू, अशोक कुमार, संजीव, एसबी जोशी, पंकज कुमार, निशा, पूजा, अनिता, ममता सहित आदि शामिल रहे।