युवक पर सरेआम फायरिंग के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
हरिद्वार, 7 जुलाई। युवक पर तमंचे से सरेआम फायरिंग कर घायल करने के मामले में लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए जान से मारने की नीयत से साथी के साथ मिलकर युवक पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

4 जुलाई को बसेड़ी खादर निवासी प्रवेज पुत्र जाकिर ने पुलिस को तहरीर देकर सावेज पुत्र मुन्ना हसन व अरमान पुत्र महमूद के खिलाफ उसके बेटे दानिश को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सावेज निवासी पीपली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार अरमान की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले आरोपी सावेज व दानिश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

जिसमें दानिश ने अपने साथीयों के साथ मिलकर गांव में सावेज की पिटाई कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए सावेज ने अरमान के साथ मिलकर दानिश को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल व प्रकाश खनेड़ा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *