ज्वैलरी शौरूम में डकैती के जल्द खुलासे और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वैश्य समाज ने भेजा डीजीपी को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 6 सितम्बर। श्री बालाजी ज्वैलर्स में डकैती डालने वाले बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी और शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर वैश्य समाज ने एसपी सिटी के माध्यम से प्रदेश पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान डा.विशाल गर्ग, पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, प्रदीप गोयल, अनुज गोयल, नीरज मित्तल, विनीत अग्रवाल, विजय बंसल ने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम शहरी व व्यापारी वर्ग में भय का माहोल है।

व्यापारी व आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भय व असुरक्षा के माहौल को दूर करने के लिए बालाजी ज्वैलर्स शौरूम डकैती का जल्द से जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी कर शौरूम मालिक को सौंपी जाए। साथ ही शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अश्वासन दिया कि डकैती का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। डीजीपी के निर्देशन व एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस इस संबंध मे लगातार प्रयास कर रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कार्रवाई से पीड़ित ज्वैलर्स, व्यापारी और आमजनता सभी संतुष्ट होंगे।

ज्ञापन देने वालों में हितेश अग्रवाल, पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, प्रदीप गोयल, अनुज गोयल, नीरज मित्तल, अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विजय बंसल, डा. विशाल गर्ग, गगन गुप्ता, अवनीश गोयल, मनीष गुप्ता, प्रदीप मेहता, अंकुर गोयल, माध्विक मित्तल, अजय मित्तल, शरद अग्रवाल, विजय बंसल, सुनील अग्रवाल, मुदित तायल, विवेक अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल, अरुण अग्रवाल, सुनील गुप्ता, प्रशांत मेहता, शुभम् अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राम बाबू बंसल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *