अमरीश/कमल खडका
अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार
हरिद्वार, 15 सितम्बर। यूपी के अमरोहा निवासी यात्री का मोबाईल छीन कर भागे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पुलिस ने छीना गया मोबाईल बरामद किया है। बीते रविवार की रात निरंजनी अखाड़ा रोड़ पर सेफ पार्किंग के पास बदमाश धनौरा मण्डी थाना बछरयूं जिला अमरोहा यूपी निवासी पिन्टू पुत्र भूप सिंह का मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा इस संबंध में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुकेश पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर खरखरिया थाना दरभंगा बिहार व आकाश पुत्र राजेश निवासी झलकारी बस्ती हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया। जबकि एक आरोपी शंकर निवासी ब्रह्मपुरी फरार है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मायापुर चैकी प्रभारी एसआई संजीत कण्डारी, कांस्टेबल विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह राणा आदि शामिल रहे।
दूसरी और गैस प्लांट चैकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध रूप से बेचने के लिए शराब लेकर आ रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 78 पव्वे बरामद हुए हैं। गैस प्लांट चैकी के पास पेट्रोल पंप के सामने चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब स्कूटी सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्राण्डों के 78 पव्वे बरामद हुए।
पूछताछ में उसने अपना नाम सहदेव पुत्र रामू निवासी ऋषिकुल बताया। चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया गया। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है। ेपुलिस टीम में कांस्टेबल खीम सिंह, अर्जुन सिंह रावत, प्रदीप भण्डारी आदि शामिल रहे।


