हरिद्वार, 8 अक्तूबर। मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल की ओर से वार्ड 3 दुर्गा नगर में डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव की मांग को लेकर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने बरसात के बाद क्षेत्र में डेंगू, चिकनगुनिया आदि फैलने का खतरा बना हुआ है।
बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाते हुए आधुनिक मशीनों से दवा का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा होता है। इससे बचाव के लिए गमले कूलर बिल्कुल साफ रखने चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित बंसल, अमित गुप्ता, आशु कंडवाल, चेतन खुराना, प्रमोद पाल, आशु आहूजा, रुणेष डोगरा, प्रदीप कुमार, रुणेश डोगरा, सोनू सैनी, अमरपाल प्रजापति, नरेश प्रजापति, रमेशनाथ गोस्वामी, राजा, विकास, पंकज जोशी, सूरज सिंह, इंदर कौशिक, आदर्श पांडे आदि शामिल रहे।


