सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में संत समाज का अहमद योगदान-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 1 नवम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गौ गंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज का मां मनसा देवी का चित्र भेंटकर और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। निंरजनी अखाड़े में स्वागत के दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन और मानव सेवा में संत समाज का हमेशा अहम योगदान रहा है। युवा संत स्वामी निर्मलदास महाराज जिस प्रकार विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से धर्म और मानव सेवा में योगदान कर रहे हैं।

वह अत्यन्त सुखद और सभी के लिए प्रेरणादायी है। स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज कुंभ भव्य रूप से संपन्न होगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज द्वारा सनातन धर्म संस्कृति से जुड़े अनेक विषयों को आगे बढ़ाया गया है। प्रयागराज कुंभ में भी संत समाज धर्म संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सनातन धर्मावलंबियों का मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, स्वामी राजगिरी, स्वामी शिवम महाराज, कुलदीप वालिया, रक्षित वालिया, लक्की वालिया सहित कई श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *