तनवीर
हरिद्वार, 6 नवम्बर। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठन ने कुलपति डा.हेमलता से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद इन्कम कम्यूटेशन 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 माह किए जाने का स्वागत करते हुए इस संशोधन को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में भी लागू करने की मांग की है। कुलपति से मिलने पहुंचे प्रोफ़ेसर भारत भूषण, प्रोफ़ेसर बीडी जोशी, प्रभाकर प्रधान, मुकेश रंजन वर्मा, गिरीश सुंदरियाल, हेमंत आत्रेय, महावीर यादव, डा.प्रदीप जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किए संशोधन को विवि में भी लागू किए जाने से विवि के कर्मचारियों को भी लाभ होगा। उन्होंने चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की।