तनवीर
हरिद्वार, 9 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने अलकनंदा घाट पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए गंगा में दीपदान किया। इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड के आंदोलनकारियों की स्मृतियों में हरिद्वार में गंगा के समीप उद्यान व संग्रहालय बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त प्रयास से राज्य में पर्यटन तीर्थाटन को बढ़ावा दिए जाने के संकल्प के साथ उत्तराखण्ड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। दीपदान करने वालों में मनीष शर्मा, नीतीश अग्रवाल, सचिन राजपूत, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, प्रभात, रमेश कोरी, ओमप्रकाश भाटिया, जयसिंह बिष्ट, नईम सलमानी, विजय गुप्ता, पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, सुनीता चौहान, पुष्पा दास, लीला देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


