विडियो:-व्यापारियों और आम लोगों ने जताया एनएचएआई के खिलाफ रोष

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अंडरपास की हालत नहीं सुधरी तो सड़कों पर आंदोलन होगा-सुनील सेठी
हरिद्वार, 10 नवम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के व्यापारियों और आम लोगो ने सर्वानंद अंडर पास की खस्ताहालत के लिए एनएचएआई को जिम्मेदार ठहराते हुए अंडरपास के समीप एकत्र होकर ढोल नगाड़ेे बजाकर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि बनने के बाद से ही फ्लाईओवर के नीचे की हालत खराब होती जा रही है। अंडरपास की हालत भी बेहद खराब है, जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं।

हाइवे पर अनहोनी के डर ओर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अंडर पास तो बना दिए गए। लेकिन उनकी सुध लेने के बजाए एनएचएआई सिर्फ टोल वसूलने में व्यस्त है। एनएचएआई की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। सेठी ने बताया कि बिजली घर, सप्तसरोवर, दूधियाबंद आदि जाने के लिए लोग सर्वानंद अंडरपास का उपयोग करते हैं। लेकिन अंडरपास की हालत इतनी खराब है कि वहां लोग चोटिल हो रहे हैं।

कई पत्र लिखकर एनएचएआई को अंडरपास की स्थिति से अवगत कराया गया। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी स्थानीय निवासी लव दत्ता ने कहा कि हाइवे पर एक्सीडेंट के डर से आम लोग और साधु संत गंगा घाटों पर इसी मार्ग से जाते है और रोजाना कोई न कोई चोटिल हो रहा है। स्थानीय निवासी जनेश्वर त्यागी ने कहा कि एनएचएआई अंडरपास की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से खडखडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, विनेश शर्मा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, विनेश शर्मा, अनिल कोरी, ललित अग्रवाल, पवन पंडित, गणेश कुमार, लक्की सिंह, गौरव खन्ना, राजेश शर्मा, प्रमोद पाल, नीरज पाल, एसएन तिवारी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, बंटी प्रकाश, धीरज शर्मा, सोनू चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *