डा.वन्दना स्वामी को उत्तराखंड नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 नवम्बर। वैश्विक सनातन वैष्णव बैरागी सेवा संगठन की और से उत्तराखंड विधानसभा में वरिष्ठ अधिकारी रहीं डा.वन्दना स्वामी को उत्तराखंड नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री डा.नित्यानंद स्वामी की पुत्री डा.वन्दना स्वामी को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए दूधाधारी चौक स्थित होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। उत्तराखंड विधानसभा में वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष रहीं डा.वन्दना स्वामी अपने सेवाकाल से ही गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों की आवाज बन कर उभरी हैं।

उन्होंने अनेक लोगों को धार्मिक गतिविधियों से जोड़कर उनके भीतर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा विकसित की है। धार्मिक कार्यों में गहरी रुचि होने के कारण श्री शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एशोसिएशन ने डा.स्वामी को उत्तराखंड प्रान्त का संरक्षक नियुक्त किया है। वह भाजपा उत्तराखंड की सक्रिय सदस्य भी हैं। अनेक देशों की यात्रा कर चुकीं डा.वन्दना ने बताया कि वह विदेशों में अपने प्रवास के दौरान भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करती रहती हैं।

उन्होंने बताया कि लोग उन्हें उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री रहे डा.नित्यानन्द स्वामी की पुत्री के रूप में जानते रहे हैं। लेकिन अनेक वर्षों से लोग उन्हें सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता के साथ काम करने वाली महिला के तौर पर पहचानने लगे हैं। उत्तराखंड नवरत्न सम्मान मिलने पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल, एसडीटीएफए के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मानव, प्रदेश संयोजक मनोज गहतोड़ी, आशीष सेमवाल,रागिनी गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने डा.वंदना स्वामी को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *