इंदिरा गांधी ने भारत को बनाया परमाणु शक्ति-फुरकान अली एडवोकेट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 नवम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जन्म दिवस पर पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर स्थित कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संचालन पूर्व पार्षद सोहेल अख्तर ने किया। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महासचिव फुरकान अली ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश को विकास की ओर अग्रसर किया और अपने आप को भी देश के लिए समर्पित किया।

देश में हरित क्रांति की शुरुआत की जिससे भारत एक खाद्य निर्यातक देश के रूप में उभरा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही भारत को पहली बार परमाणु शक्ति की श्रेणी में लाकर खड़ा किया। पूर्व पार्षद सोहेल अख्तर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दी।

क्रय विक्रय सहकारी समिति ज्वालापुर के पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान का हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाकर सलमानी, निसार अब्बासी, इरफान कुरैशी मोनू अंसारी, सुल्तान खान, उमर फारूख आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *