तनवीर
हरिद्वार, 26 नवम्बर। भाजपा नेता महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष्ज्ञ सुनील सेठी ने भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को मेयर टिकट के लिए आवेदन सौंपा। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट को बड़े अंतर से भाजपा की झोली में डालेंगे। जीत का नया रिकार्ड स्थापित करेंगे। सुनील सेठी ने आवेदन में जिला अध्यक्ष के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवाया कि वे सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे 5 साल जनता के बीच सक्रिय रहते हैं।
जनता और व्यापारियों से जुड़े हर विषय पर संघर्षरत रहते हुए उन्हें पूरा करवाने के लिए कार्य करते है। हरिद्वार नगर निगम की जनता से उनका सीधा संवाद होने से किसी परिचय और पहचान के लिए मोहताज नहीं है। हरिद्वार नगर निगम को इंदौर की तर्ज पर विकसित कर जनता के द्वार तक सभी सुविधाएं लाना उनका विजन है। जिसे पूरा करने के लिए वे भाजपा से मेयर चुनाव लड़ना चाहते है। भाजपा के सक्रिय सदस्य के तौर पर पार्टी की रीति नीतियों से जनता को अवगत करवाते हुए पार्टी संगठन के कार्यों में अपनी भूमिका निभाते है।
यदि पार्टी मौका देगी तो जीत निश्चित होगी ओर निगम की जनता के काम भी 5 साल में पूरे होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीत कमल, पंकज माटा, सोनू चौधरी, राकेश सिंह, संजय धीमान, अनिल कोरी, सुनील मनोचा, एसके सैनी, राकेश सिंह, एसएन तिवारी भी मौजूद रहे।


