पत्नि की हत्या कर फरार हुए पांच हजार के आरोपी ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 दिसम्बर। पत्नि की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को थाना कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी पर पांच हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था। एसएसपी प्रमेेंद्र डोबाल ने बताया कि 4 नवम्बर को गौरव विहार जमालपुर कलां में रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नि का शव कमरे में फर्श पर लहुलुहान हालत में बरामद हुआ था। घटना ा पता उस समय चला जब सुरेंद्र यादव के बच्चे स्कूल से वापस लौटे।

सीओ सिटी जूही मनराल पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सुरेंद्र ही धारदार हथियार से पत्नि की हत्या कर फरार हो गया था। मृतका के भाई की तहरीर पर सुरेंद्र यादव के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गयी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र यादव मूल रूप से ग्राम फुल्लेपुर थाना अथमलगोला जिला पटना बिहार का रहने वाला है। मैट्रिक पास सुरेंद्र यादव पिछले बीस वर्षो से हरिद्वार में रहकर पल्लेदारी का काम करता था। लेकिन काम पर कभी कभार ही जाता था। मृतका के दो बच्चे (एक बेटी 16 वर्ष व एक बेटा 10 वर्ष) हैं।

बच्चों को पढ़ाकर अच्छी शिक्षा देने के लिए मृतका ने लोगो के घरों पर झाडू-पोंछा व बर्तन धोने का काम करना शुरु कर दिया था। सुरेंद्र का अपनी पत्नी से अक्सर छोटी छोटी बातो को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। मृतका का दूसरे घरों में काम करने के लिए जाने व आत्मनिर्भर बनने से नाराज सुरेन्द्र अपनी पत्नी से जलन रखने लगा तथा उस पर बेवजह का शक कर उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगा था। घटना वाले दिन भी पत्नि के साथ झगड़ने के बाद उसने पाठल से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। इसलिए पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। लगातार फरार रहने पर उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था और उसके जरूरी कागजात लेने के लिए अपने गांव आने की सूचना पर पुलिस ने उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में सीओ सिटी जूही मनराल, सीआईयू प्रभारी दिगपाल कोहली, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह, एसआई भावना पंवार, हेडकांस्टेबल शूरवीर, कांस्टेबल उमेद सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रलव चौहान, सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *