कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री का पुतला

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 7 दिसम्बर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री के खिलाफ शंकर आश्रम चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। डा.संजय पालीवाल ने कहा कि सरकार आम जनमानस को अपनी बात भी नहीं रखने दे रहे हैं। शुक्रवार को देहरादून में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ धरने का आयोजन किया तो सबको हिरासत में ले लिया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष विकास चौधरी व पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है।

आम जनमानस को सरकारी अस्पतालों में धक्के खाने पड़ रहे हैं और मजबूर होकर ईलाज के लिए प्राइवेट चिकित्सकों के पास जाना पड़ रहा है। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यदि हरिद्वार जिला चिकित्सालय में ओपीडी में केवल एक डॉक्टर तैनात है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व महिला जिला अध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा का स्तर भी नहीं है। सरकारी स्कूलों की ईमारते गिरने को तैयार हैं। शिक्षक नहीं है। कागजों पर ही सारी योजनाएं चल रही हैं। सरकार आंखें बंद करके बैठी है।

इस दौरान रवीश भटीजा, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, दिनेश पुंडीर, कैलाश प्रधान, आकाश बिरला, विनोद कश्यप, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, प्रदीप अग्रवाल, जफर अब्बासी, सुनील कुमार, सत्येंद्र वशिष्ठ, वसीम सलमानी, शाहनवाज कुरैशी, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, नवाज अब्बासी, नमन अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, विक्की ठाकुर, वीरेंद्र भारद्वाज, देवेश गौतम, समर्थ अग्रवाल, आसिफ मंसूरी, रईस अब्बासी, दानिश अंसारी, बीपी चौहान, इमरान सलमानी, कलाम खान, सोनू जाटव, विपिन चौहान, सुनील साहू, राघव गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *