राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत युद्धस्तर पर सत्यापन अभियान चला रही पुलिस

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 26 दिसम्बर। राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धों की पड़ताल पुलिस हेतु डोर टू डोर जाकर कागजातों की जांच पड़ताल कर रही है। बांग्लादेशी व रोहिंग्या की पहचान हेतु चलाए गए अभियान में पकड़ में आए 2 बांग्लादेशियों को अगस्त व अक्टूबर माह में जेल भेजा गया है। देहात क्षेत्र में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। विगत 2 माह में 11000 से अधिक व्यक्तियों का किया सत्यापन किया गया। जबकि 3000 से अधिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गई हैं। टीमों का पर्यवेक्षण एसपी सिटी एवं एसपी देहात द्वारा किया जा रहा है।

बांग्लादेशी व रोहिंग्या की पहचान हेतु चलाए जा रहे अभियान में खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा इस वर्ष 2 बांग्लादेशियों को थाना कलियर क्षेत्र से जेल भेजा गया। पुलिस जांच में पश्चिम बंगाल और असम के कुछ निवासियों को चिन्हित किया गया है। जिनके सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों से संपर्क किया जा रहा है।
बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं एवं संदिग्धों की पहचान हेतु चलाए जा रहे अभियान पुलिस द्वारा विगत 2 माह में 11748 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए 3118 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई
। जबकि बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 758 मकान मालिकों पर कार्यवाही करते हुए 75 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका गया।
संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्रों पर फर्जी कागजात तैयार किए जाने की सूचना पर थाना भगवानपुर और थाना खानपुर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने को लेकर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
थानावार इन क्षेत्रों में चलाया गया अभियान–
’कोतवाली नगर’ द्वारा अपर रोड, ब्रह्मपुरी, लालजी वाला, मायापुर, खड़खड़ी, भूपतवाला, रोड़ीवेल वाला क्षेत्र में, ’थाना श्यामपुर’ द्वारा चंडीघाट बस्ती, गाजवाली, कांगड़ी, गुजरबस्ती गैंडीखाता, लालढांग क्षेत्र में, ’थाना कनखल’ द्वारा राजा गार्डन, जगजीतपुर, हनुमंतपुरम कुम्हारघड़ा, बैरागी कैंप क्षेत्र में, ’कोतवाली ज्वालापुर’ द्वारा सीतापुर, गणेश विहार, हरीलोक कॉलोनी, सराय, सुभाष नगर, बाल्मीकि बस्ती, इंदिरा बस्ती, लाल मंदिर कॉलोनी, कोटराबान, पांवधोई क्षेत्र में, ’कोतवाली रानीपुर’ द्वारा टिबड़ी, रामधाम कॉलोनी, जमालपुर, सलेमपुर, गोविंदपुर, दादूपुर, सुमननगर, टिहरी विस्थापित क्षेत्र में, ’थाना सिडकुल’ द्वारा नवोदयनगर, रोशनाबाद, ब्रह्मपुरी, रावली मजदूद, महादेवपुरम, कृपाल नगर, देवनगर क्षेत्र में, ’थाना बहादराबाद’ द्वारा शान्तरशाह, हरिआश्रय कॉलोनी, खेलड़ी, बेगमपुर, रघुनाथ मॉल क्षेत्र में, ’थाना कलियर’ द्वारा मुक़र्रबपुर, नई बस्ती,अब्दाली रोड, इमाम साहब रोड, किलकिली साहब रोड, रैन बसेरा, हज हाऊस रोड क्षेत्र में, ’कोतवाली रुड़की’ द्वारा सोत-बी, भारत नगर, बन्दा रोड, आदर्श नगर, सिविल लाइन, मोहनपुरा, ढंढेरा क्षेत्र कोतवाली गंगनहर द्वारा प्रीत बिहार, बीटा गंज, शक्ति बिहार, गुलाबनगर क्षेत्र में, ’थाना पथरी’ द्वारा फेरुपुर, एंकर फैक्ट्री, सैलीपर फैक्ट्री, अम्बुवासी, पदार्था क्षेत्र में, ’कोतवाली लक्सर’ द्वारा क़स्बा लक्सर, सुल्तानपुर, रायसी, भिक्कमपुर क्षेत्र में, ’थाना खानपुर’ द्वारा तुगलपुर, भाड़वेला तथा गोवर्धनपुर क्षेत्र में, ’कोतवाली मंगलौर’ द्वारा लंढौरा, मंगलौर क़स्बा क्षेत्र में, ’थाना झबरेड़ा’ द्वारा क़स्बा झबरेड़ा, इक़बालपुर, लखनौता क्षेत्र में, ’थाना भगवानपुर’ द्वारा मक्खनपुर, भगवानपुर, रायपुर करौन्दी क्षेत्र में व ’थाना बुग्गावाला’ द्वारा अमानतगढ़, कस्बा बुग्गावाला, तेलपुरा, बुधवाशहीद, शहीदवाला ग्रांट आदि जगहों पर सघनता से सत्यापन अभियान चलाया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *