वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को नमन

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 26 दिसम्बर। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। कार्यक्रम संयोजक मोहित वर्मा ने कहा कि वीर बाल दिवस भाव से भरा जरूर है। लेकिन यह अनंत प्रेरणा एवं देशभक्ति का स्रोत भी है। देश एवं धर्म के सम्मान की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के देश के लिए महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सिर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आ जाते हैं तो साहिबजादो के बलिदान भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करते हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने वीर साहिबजादो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ओर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, परमिंदर गिल, भूषण सिंह, पिंटू प्रधान, सूबे सिंह, गौरव वर्मा, अजय वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, सुनील पाल, मनोज चौहान, अनुज त्यागी, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *