तनवीर
हरिद्वार, 27 दिसम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सराय स्थित होली गंगेज स्कूल में गोष्ठी का आयोजन कर मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिसउ व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने स्कूल में आयोजित गोष्ठी के दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही विद्यार्थियों के नशा न करने की शपथ भी दिलायी।
एएनटीएफ टीम विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्कूल में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कैंपेन चला कर बच्चों को समय समय पर जागरूक करने के निर्देश भी दिए। टीम में एसआई रंजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन सिंह, मुकेश, सुनील, महिला कांस्टेबल दीपा व चांदनी तथा कांस्टेबल रोहित बरोड़िया व मनोज डोभाल शामिल रहे।


