तनवीर
शिवालिक नगर में कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
पारदर्शिता और ईमानदारी से कराएंगे विकास कार्य-महेश प्रताप राणा
हरिद्वार, 5 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक नगर से कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा के शिवालिक नगर में खोले गए मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण ने किया। महेश प्रताप राणा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
बीजेपी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बीजेपी सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण जनहित के कार्य नहीं हो रहे। बीजेपी शासन में महिलाएं, युवा, मजदूर, व्यापारी कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि पिछली बार के पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और पार्टी ने उन्हीं को प्रत्याशी बनाया है। यह लड़ाई ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच है।
जनता फैसला करेगी किसके हाथ में पालिका सौंपनी है। बीजेपी ने शिवालिक नगर पालिका को लूटने का कार्य किया। बिना टेंडर निकाले अपने चाहते लोगों को कार्य दिया गया।पथ प्रकाश में भी घोटाले किए गए। अध्यक्ष प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने कहा कि यदि जनता ने आशीर्वाद और अवसर दिया तो सभी कार्य पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से कराए जाएंगे। वरिष्ठजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम भी किया जाएगा।
इस अवसर पर वीरेंद्र रावत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व विधायक रामयश सिंह, राजबीर सिंह चौहान, विजय सारस्वत, विनय सारस्वत, विमला पांडे, अशोक शर्मा, राव आफाक अली, ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, नरेश शर्मा, बीएस तेज़ियान, कैलाश प्रधान, सीपी सिंह, विभाष सिन्हा, वाशी नौडियाल, मनीष शर्मा, हिमांशु भट्ट, मोहन सिंह राणा, कुंवर सिंह बिष्ट, गजराज सिंह, जॉनी, कमलप्रीत सिंह, डा.अनूप कुमार, अक्षय नागपाल, लक्ष्मण सिंह, एमपी सिंह, सभासद प्रत्याशी भावना राणा, दिनेश पांडे, सरस्वती पालीवाल, नेपाल गुप्ता, राजीव सिन्हा, संजय कुमार, सचेंद्र प्रताप, सरोज कुमार, ऊषा, रेणु बर्मन, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।